ताजा खबर

ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर में सात लोगों की मौत
24-Sep-2024 7:03 PM
ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर में सात लोगों की मौत

दमोह, 24 सितंबर। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि यह घटना अपराह्न डेढ़ से दो बजे के बीच समन्ना गांव के पास हुई। घायल लोगों को सड़क पर बनाए गए विशेष गलियारे के जरिए जबलपुर पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुलिस कर्मी और गांव के निवासी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे।”

उन्होंने बताया कि दुर्घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है। (भाषा)


अन्य पोस्ट