ताजा खबर

डोंगरगढ़ में 23 तक तीन और ट्रेनों का स्टापेज
17-Oct-2023 8:58 PM
डोंगरगढ़ में 23 तक तीन और ट्रेनों का स्टापेज

रायपुर, 17 अक्टूबर। डोंगरगढ़ में नवरात्रि मेले के लिए रेल प्रशासन ने तीन जोड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज दिया जा रहा है। जो कल  18 से 23 अक्टूबर तक दिया जा रहा है ! जो इस प्रकार :- (1) 20843/20844 बिलासपुर - भगत की कोठी - बिलासपुर एक्सप्रेस ! (2) 12851/12852 बिलासपुर - चेन्नई - बिलासपुर एक्सप्रेस ! (3) 12849/12850 बिलासपुर - पुणे - बिलासपुर एक्सप्रेस ! इन तीन यात्री ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ रेल स्टेशन में दिया जा रहा है !


अन्य पोस्ट