ताजा खबर
.jpeg)
रायपुर, 25 अप्रैल। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्टअप कॉन्क्लेव एंड अवार्ड - 23 का आयोजन 25 एवं 26 अप्रैल को नई दिल्ली में किया जा रहा है।वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य के 8 स्टार्टअप एवं आई. आई. टी. भिलाई ने इस आयोजन में भागीदारी दी। इस इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्टअप कॉन्क्लेव एंड अवार्ड में स्टार्टअप छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राज्य के स्टार्टअप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 केटेगरी में अवार्ड प्राप्त किया है।
इनमें बेस्ट एग्रीटेक इनोवेशन सॉल्यूशन वर्ग में काश हित इनोवेशन, बेस्ट इनोवेटिव सॉल्यूशन इन स्मार्टसिटी वर्ग में मालहारी प्रोजेक्ट। बेस्ट हेल्थटेक वर्ग में मेडीशटर को अवार्ड प्रदान किया गया।
वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से प्रवीण शुक्ला अपर संचालक,संजय गजघाटे संयुक्त संचालक, सुमन देवांगन सहायक संचालक ने प्रतिनिधित्व किया । संजय गजघाटे ने छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप इकोसिस्टम व विभाग की विभिन्न अनुदानों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।और निवेशकों को राज्य में स्टार्टअप स्थापित करने आमंत्रित किया।