ताजा खबर
मंदिरहसौद-धरसींवा समेत 18 नई तहसीलों की घोषणा
16-Aug-2021 4:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त। प्रदेश के 11 जिले में 18 नई तहसीलों के गठन का ऐलान किया गया है। इस कड़ी में मंदिरहसौद, और धरसींवा को भी तहसील बनाने का फैसला लिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा की थी। इनमें बस्तर जिले में नानगुर, भानपुरी, गरियाबंद जिले में अमलीपदर को तहसील बनाया जाएगा।
रायपुर जिले में मंदिरहसौद, धरसींवा, बिलासपुर जिले में बेलतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा में सोनाखान, टुण्डरा, नांदगांव जिले में औंधी, खडग़ांव, बालोद जिले में देवरी बंगला, महासमुंद में कोमाखान, रायगढ़ जिले में मुकड़ेगा, धमतरी जिले में बेलरगांव, नारायणपुर जिले में छोटेडोंगर, कोहकामेटा तहसील है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे