ताजा खबर

सीजे जस्टिस मेनन कल रिटायर होंगे ओवेशन ऑनलाइन होगा
30-May-2021 9:05 AM
सीजे जस्टिस मेनन कल रिटायर होंगे ओवेशन ऑनलाइन होगा

बिलासपुर, 30 मई। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पी आर रामचंद्र मेनन कल 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनका ओवेशन कल दोपहर 3 बजे कोर्ट रूम एक में रखा गया है। यह कार्यक्रम कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल आयोजित किया जाएगा। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य इसमें ऑनलाइन ही शामिल हो सकेंगे, जिसके लिए हाई कोर्ट की वेबसाइट में लिंक भी जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जस्टिस मेनन ने 6 मई 2019 को चीफ जस्टिस का पद संभाला था। वह मूलत केरल के रहने वाले हैं।

उन्होंने 1982 में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज एर्नाकुलम से लॉ की डिग्री ली और 1983 से एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस शुरू की। 5 जनवरी 2009 को केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे और 15 दिसंबर 2010 को स्थायी न्यायाधीश बने।

उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात 1 जून से कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में कार्य के लिए जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा को दायित्व दिया जा चुका है।


अन्य पोस्ट