ताजा खबर

राजस्थान: बारिश और तेज़ आंधी से प्रदर्शनकारी किसानों के तंबू उड़े, कई किसान घायल
30-May-2021 8:43 AM
राजस्थान: बारिश और तेज़ आंधी से प्रदर्शनकारी किसानों के तंबू उड़े, कई किसान घायल

Mohar Singh Meena/BBC


-मोहर सिंह मीणा

राजस्थान-हरियाणा सीमा पर शनिवार शाम हुई बारिश और तेज़ आंधी से शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनकर रहे कई किसानों को चोटें आई हैं. बांस, तिरपाल और घासफूस से बनाए तंबू भी उखड़ गए हैं.

तेज़ आंधी से तंबुओं में रखे बिस्तर और अन्य सामान को भी भारी नुक़सान हुआ है. घायल किसानों का नज़दीक के अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया है. हालांकि, किसी किसान को गंभीर चोट नहीं आई है.

संयुक्त किसान मोर्चा के डॉक्टर संजय माधव ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया कि, “बारिश और तेज़ आंधी से हमारे सारे तंबू उड़ गए. किसानों को भी चोट आई है लेकिन ग़नीमत है किकोई गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ है. केंद्र सरकार के लाए क़ानून वापस नहीं होने तक किसान यहां से नहीं हटेगा.”

केंद्र सरकार के बनाए तीन कृर्षि क़ानूनों के विरोध में दो दिसंबर 2020 से जयपुर दिल्ली हाइवे पर राजस्थान समेत अन्य राज्यों के भी किसान आंदोलनरत हैं. इस दौरान कई बार तेज़ आंधियों ने इनके तंबुओं को नुक़सान पहुंचाया है.

अपनी मांगों को लेकर 167 दिन से यहां मोर्चा संभाले किसानों का स्पष्ट रूप से कहना है कि मांगे नहीं माने जाने तक वे पीछे हटने वाले नहीं हैं.

डॉक्टर संजय माधव का कहना है कि, पांच जून को क़ानून का अध्यादेश लाया गया था. संयुक्त किसान मोर्चा पांच जून को भाजपा सांसद और विधायकों के घरों के पास इसकी प्रतियां जला कर विरोध दर्ज कराएंगे.

आंदोलन स्थल पर पहले की तरह हज़ारों किसान मौजूद नहीं हैं. अब यहां मौजूद क़रीब सवा सौ किसानों ने ही पूरा मोर्चा संभाला हुआ है. दिनभर यहां किसान चर्चा होती है और सभाओं में संबोधित करने के लिए भी किसान पहुंचते हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट