ताजा खबर

असम के एक और विधायक ने कोविड के कारण दम तोड़ा
30-May-2021 8:02 AM
असम के एक और विधायक ने कोविड के कारण दम तोड़ा

गुवाहाटी, 30 मई| यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के मौजूदा विधायक लेहो राम बोरो की शनिवार को कोविड-19 से जुड़ी जटिलताओं के कारण मौत हो गई। . 63 वर्षीय बोरो को गुरुवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। इसी दिन वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

सरकार द्वारा संचालित जीएमसीएच के डॉक्टरों ने कहा, शुक्रवार रात से आदिवासी नेता की हालत बिगड़ गई और अंतिम सांस लेने से पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

तामूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार चुने गए यूपीपीएल विधायक के दो बेटे हैं।

इससे पहले, गोसाईगांव से चार बार के विधायक 67 वर्षीय मजेंद्र नारजारी की बुधवार को कोविड-19 के बाद जटिलताओं के कारण मौत हो गई थी।

पश्चिमी असम के आदिवासी बहुल बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन में विधानसभा क्षेत्रों से बोरो और नारजारी दोनों को विधानसभा के लिए चुना गया था।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कई अन्य नेताओं ने विधायकों के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट