ताजा खबर

रायपुर रेल मंडल के ट्रेकमैन ने सेक्शन इंजीनियर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
29-May-2021 10:18 PM
रायपुर रेल मंडल के ट्रेकमैन ने सेक्शन इंजीनियर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

वरिष्ठ मंडल अभियंता से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में कार्यरत ट्रैकमैन अपने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के दुर्व्यवहार से पीड़ित हैं। उन्होंने इसकी शिकायत वरिष्ठ मंडल अभियंता से की है।

ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन रायपुर मंडल की ओर से शिकायत में कहा गया है कि नए एसएसई आरपी भार्गव ट्रैकमेन की समस्याओं का समाधान करने की जगह, महामारी के दौर में भी अपनी तानाशाही की नीति थोपने में लगे हुए हैं।

शिकायत में कहा गया है कि पेट्रोलिंग डायरी में निर्धारित सामग्री के अलावा भी उन्हें अन्य सामग्री लेकर चलने के लिए बाध्य किया जा रहा है। पेट्रोलिंग के दौरान अतिरिक्त कार्य कराए जा रहे हैं। आपातकाल की स्थिति नहीं रहते हुए भी चाबीदार का काम करने कहा जाता है। ड्यूटी खत्म होने के बाद भी रुकने के लिये बाध्य किया जाता है। बात-बात पर वे ठेकेदारों के मजदूरों से उनकी तुलना करने लगते हैं। किसी भी समस्या के समाधान के लिए बात करने पर भी गलत व्यवहार करते हैं। वह कहते हैं कहीं के नवाब को क्या, नौकर हे नौकर की तरह रहो, वरना जमीन में गाड़ दूंगा जैसे अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं। इस कारण रायपुर यूनिट के ट्रैकमेन कर्मचारियों में असंतोष है। इस वजह से कभी भी अपनी घटना हो सकती है। वरिष्ठ मंडल अभियंता रायपुर से की गई शिकायत में ट्रैक मैन एसोसिएशन रायपुर मंडल के उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट