कोरबा
मीडिया सेंटर में निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए कक्ष 20
01-Nov-2023 4:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोरबा, 1 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मीडिया अनुप्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति गठित की गई है। निर्वाचन संबंधी विज्ञापन, पाम्फ्लेट की अनुमति के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए वाणिज्य कर कार्यालय (जीएसटी भवन) कक्ष क्रमांक 20 में अजीत तिर्की मोबाइल नंबर 999323942, सुरेश कंवर मोबाइल नंबर 9131558605 में संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह जिले के मीडिया प्रतिनिधि निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए मीडिया सेंटर में ऊष्मा घोष मोबाइल नंबर 9810493820 तथा मनोज कुमार रजक 9329942755 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


