कोरबा

देवपहरी जलप्रपात में बहे शिक्षक का 30 घंटे बाद शव मिला
23-Jul-2023 4:07 PM
देवपहरी जलप्रपात में बहे शिक्षक का 30 घंटे बाद शव मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 23 जुलाई।
जिले के देवपहरी जलप्रपात कि तेज बहाव में बह गए शिक्षक का शव बरामद कर लिया गया है।

अकलतरा के 23 वर्षीय आयुष जैन, 45 वर्षीय लक्ष्मीकांत शर्मा और 55 वर्षीय शिक्षक सत्यजीत राहा 21 जुलाई को पिकनिक मनाने के लिए लेमरू के पास स्थित देवपहरी जलप्रपात पहुंचे थे। दोपहर में उन्होंने खाना-पीना किया। इसके बाद वे वाटरफॉल के बीच में बने वॉच टावर तक जाने के लिए नीचे उतरे। तेज बहाव में तीनों फंस गए। आयुष और लक्ष्मीकांत को पानी के बीच चट्टान को पकड़ कर बचने का मौका मिल गया लेकिन सत्यजीत बहाव के साथ-साथ बहने लगे।‌ इस पर दोनों साथियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जलप्रपात के पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर नगर सेना के गोताखोरों के साथ पुलिस पहुंची। शाम तक शिक्षक की तलाश नहीं की जा सकी। कल शनिवार को दिन भर एसडीआरएफ के जवान और ग्रामीण गोताखोरों ने फिर तलाशी अभियान चलाया। शाम करीब 6 बजे उसका शव जलप्रपात से काफी दूर बरामद किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


अन्य पोस्ट