कोरबा

पत्नी के मायके जाने से दुखी होकर शराबी पति ने उठाया आत्मघाती कदम
23-Jul-2023 4:05 PM
पत्नी के मायके जाने से दुखी होकर शराबी पति ने उठाया आत्मघाती कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा 23 जुलाई।
कुसमुंडा थाना इलाके में एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले भैरव ताल निवासी 36 वर्षीय परसराम धनवार का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इसके बाद पति ने कई बार उसे फोन लगाकर बात करने की कोशिश की थी, मगर बात नहीं हो पाई। शुक्रवार की रात खाना खाकर वह सो गया था। दूसरे दिन जब उसने देर तक दरवाजा नहीं खोला किसी अनहोनी की आशंका में पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ दिया। उन्होंने भीतर जाकर देखा कि युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस तथा परिजनों को दी। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था जिसके चलते उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी।


अन्य पोस्ट