कोरबा
एक मोहल्ले में 6 बच्चे सहित जिले में मिले 24 पॉजिटिव
03-Aug-2021 7:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोरबा, 3 अगस्त। जिले में सोमवार को 24 कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें 6 बच्चे एवं 6 बड़ों सहित 12 संक्रमित शहर के मानिकपुर वार्ड पाए गए। जिला प्रशासन ने इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जहां आवश्यक सेवाओं को छोडक़र सार्वजनिक आवागमन व समस्त गतिविधियां आगामी आदेश पर्यन्त बन्द रहेगी।
मानिकपुर वार्ड के कदमखार मोहल्ला में कुछ लोगों की तबियत बिगडऩे पर कोरोना टेस्ट कराया गया था। रिपोर्ट आने पर पता चला कि इस मोहल्ले के 12 लोग संक्रमित हैं, इनमें 6 बच्चे भी शमिल हैं। इन बच्चों को कोरोना घर या मोहल्ले से हुआ है। इसके अलावा बालको नगर में कोरोना के 2 संक्रमित, चैतमा में 4, भादा में 3, डंगनिया खार में 1, झगरहा में 1 व पोड़ी उपरोड़ा में एक संक्रमित पाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


