खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

केसीजी भाजपा ने किया जिला संगठन का गठन
08-Apr-2023 2:48 PM
केसीजी भाजपा ने किया जिला संगठन का गठन

 खैरागढ़, 8 अप्रैल। जिला अध्यक्ष घम्मन साहू व विनय चोपड़ा विनय चोपड़ा ने  संगठन का गठन किया। राकेश और झमित सह संयोजक और जय प्रकाश, हर्षदीप (चीनु), आकाश, गुलशन, कमलेश और पूर्णचंद को मुख्य जिम्मेदारी देते हुए निमेष वर्मा, सुखेन्द्र वर्मा, पंकज महोबिया, अभिनव अग्रवाल, सुरज वर्मा, मनीष धीवर, मुरलीधर वर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, मयंक सुराना, तारेन्द्र वर्मा, अमर पटेल, राहुल यादव, सोम यादव, नरोत्तम मात्रे, गगन अग्रवाल, चैनकुमार सहारे, रूपेश साहू, विकास साहू को विशेष जिम्मेदारी दी गई , जिलाध्यक्ष घम्मन साहू जी एवं जिला संयोजक विनय चोपड़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।


अन्य पोस्ट