अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी, शहर खाली कराने का आदेश
20-Oct-2020 10:32 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के अलास्का में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही पूरे शहर को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया गयाहै। सुनामी चेतावनी केंद्र के अधिकारी स्कॉट लेंगली ने बताया है कि इस दौरान तटीय इलाकों में सवा मीटर से ऊंची लहरों बनने लगी है। अभी तक सुनामी की दो लहरें आ चुकी हैं।
अधिकारी ने बताया कि इतना भीषण तूफान आने के बाद इलाके को खाली भी कराने की कोशश की जा रही है।
सुनामी की चेतावनी के इलाके में पुलिस गाड़ियों के सायरन ही सुनाई दे रहे थे और लोगों में घबराहट थी। कई स्कूलों से लोगों को बाहर निकालते देखा गया था।(navjivan)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे