अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी अस्पताल में भर्ती
12-Oct-2020 4:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कराची, 12 अक्टूबर| विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) ने घोषणा की है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को 'अस्वस्थ' महसूस होने के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉन न्यूज के मुताबिक, रविवार को एक ट्वीट में पार्टी ने कहा, "डॉक्टर उनका मेडिकल चेकअप और जरूरी मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं।"
जरदारी के लंबे समय के सहयोगी असीम हुसैन ने मीडिया को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को लो शुगर लेवल के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दायर किए गए भ्रष्टाचार के कई मामलों में नामजद पूर्व नेता, पिछले साल इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा चिकित्सा आधार पर दी गई जमानत पर बाहर है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे