अंतरराष्ट्रीय
सनेई तकाइची बन सकती हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री
05-Oct-2025 10:00 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जापान की सत्तारूढ़ कंज़रवेटिव पार्टी ने सनेई तकाइची को अपना नया नेता चुना है.
अब 64 वर्षीय तकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं.
तकाइची इससे पहले सरकार में मंत्री, टीवी होस्ट रह चुकी हैं. वह एक हेवी मेटल ड्रमर भी हैं. तकाइची जापानी राजनीति की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं.
अगर तकाइची प्रधानमंत्री बन जाती हैं तो पार्टी को एकजुट करना उनकी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


