अंतरराष्ट्रीय
इंडोनेशिया में स्कूल हादसे में दर्जनों लोगों की मौत की आशंका
02-Oct-2025 3:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इंडोनेशिया में बचावकर्मियों ने बताया है कि वहां के एक स्कूल के मलबे में अब "किसी के जीवित होने के संकेत नहीं" मिले हैं. इस हादसे में 59 लोग अब भी लापता हैं.
यहां सोमवार को जब सिदोआर्जो शहर में दो मंज़िला इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत गिरी थी, उस वक़्त स्कूल में सैकड़ों छात्र मौजूद थे. इनमें से अधिकांश किशोर थे.
इस हादसे में अब तक 5 छात्रों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि क़रीब 100 छात्र घायल हैं.
मलबे से 13 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से दो की बाद में मौत हो गई.
गुरुवार को राहत कार्य में लगी एजेंसी (बीएनबीपी) ने कहा है कि थर्मल ड्रोन को स्कूल के मलबे में किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


