अंतरराष्ट्रीय

उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत ‘डाटा’ की सुरक्षा के लिए इटली ने ‘डीपसीक’ को ‘ब्लॉक’ किया
31-Jan-2025 11:33 AM
उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत ‘डाटा’ की सुरक्षा के लिए इटली ने ‘डीपसीक’ को ‘ब्लॉक’ किया

मिलान, 31 जनवरी। इटली के ‘डाटा’ संरक्षण प्राधिकरण ने उपयोगकर्ताओं के ‘डाटा’ की सुरक्षा के लिए बृहस्पतिवार को चीनी कृत्रिम मेधा (एआई) ऐप्लिकेशन ‘डीपसीक’ तक पहुंच को अवरुद्ध (ब्लॉक) कर दिया और इस ‘चैटबॉट’ को बनाने वाली कंपनियों की जांच की घोषणा की।

इटली के ‘डाटा’ संरक्षण प्राधिकरण ‘गारांते’ ने ‘डीपसीक’ के उस प्रारंभिक प्रश्न के उत्तर पर असंतोष व्यक्त किया, जिसमें पूछा गया था कि कौन सा व्यक्तिगत ‘डाटा’ एकत्रित किया जाता है, इसे कहां संग्रहीत किया जाता है और उपयोगकर्ताओं को इस बारे में कैसे सूचित किया जाता है।

‘गारांते’ के बयान में कहा गया है, ‘‘प्राधिकरण के निष्कर्षों के विपरीत, कंपनियों ने घोषणा की है कि वे इटली में काम नहीं करती हैं और यूरोपीय कानून उन पर लागू नहीं होते हैं।’’

बयान के अनुसार, इस ऐप को कुछ ही दिनों में दुनिया भर में लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है।

किफायती होने के कारण ‘डीपसीक’ के नए ‘चैटबॉट’ ने एआई प्रौद्योगिकी की दौड़ में बाजी मारते हुए बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अमेरिका निर्मित एआई के बराबर पहुंच गई है। (एपी)


अन्य पोस्ट