अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में टिकटॉक वीडियो को लेकर पिता ने बेटी को मारी गोली
31-Jan-2025 9:37 AM
पाकिस्तान में टिकटॉक वीडियो को लेकर पिता ने बेटी को मारी गोली

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक शख़्स ने गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस ने बीबीसी को बताया कि एक व्यक्ति जो हाल ही में अपने परिवार को अमेरिका से वापस पाकिस्तान ले आया था, उसने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने की बात क़बूल कर ली है.

पुलिस के मुताबिक़ पिता ने बेटी की हत्या इसलिए की क्यों कि उसे उसकी टिकटॉक वीडियो पसंद नहीं थे.

अनवर उल-हक पर हत्या का आरोप लगाया गया है,

हालांकि उन्होंने शुरु में जांचकर्ताओं को बताया था कि गोलीबारी के पीछे अज्ञात लोगों का हाथ था

पिता, जिनके पास अमेरिकी नागरिकता है, उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की टिकटॉक पोस्ट "आपत्तिजनक" लगीं.

वहीं पुलिस ने कहा कि वे सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट