अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी प्लेन क्रैशः ख़तरनाक स्थितियों के कारण गोताख़ोरों ने ऑपरेशन रोका
31-Jan-2025 9:15 AM
अमेरिकी प्लेन क्रैशः ख़तरनाक स्थितियों के कारण गोताख़ोरों ने ऑपरेशन रोका

अमेरिका में बुधवार रात अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी.

इस हादसे में सभी 64 लोगों की मौत हो गई थी. टक्कर के बाद विमान पोटोमैक नदी में गिर गया था.

नदी में लोगों के शवों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. मगर अब ख़बर आई है कि गोताख़ोर दल ने ख़तरनाक परिस्थितियों के चलते यह ऑपरेशन अभी रोक दिया है.

यह जानकारी बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ ने दी है. गोताख़ोरों का मानना है कि वो उन तमाम स्थानों को खंगाल चुके हैं, जहां तक वे सुरक्षित पहुंच सकते थे.

अमेरिकी कोस्ट गार्ड नदी में एयरक्राफ़्ट का मलबा हटाने में मदद करने के लिए तैयार है ताकि गोताख़ोर प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के शव खोज पाएं.

नदी में क्रैश हुए विमान का मलबा हटने के बाद जब परिस्थितियां सुरक्षित हो जाएंगी तो उसके बाद गोताख़ोर दोबारा अपना अभियान शुरू करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट