अंतरराष्ट्रीय

टिकटॉक को ख़रीद सकती है माइक्रोसॉफ्ट, ट्रंप ने दिए संकेत
28-Jan-2025 9:19 AM
टिकटॉक को ख़रीद सकती है माइक्रोसॉफ्ट, ट्रंप ने दिए संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार ख़रीद सकती है.

ट्रंप ने कहा है कि वो टिकटॉक ख़रीदने के लिए लगने वाली बोलियों की होड़ देखना चाहेंगे.

ट्रंप से पूछा गया कि क्या माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में टिकटॉक को ख़रीदने के लिए बातचीत कर रही है. इस पर उन्होंने कहा,’’ मैं कहूंगा हां.टिकटॉक में काफी दिलचस्पी है.’’

पिछले सप्ताह ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें टिकटॉक को 75 दिनों का समय दिया गया है. इसमें कहा गया है कि इस अवधि में उसे अमेरिकी कंपनी के हाथों बिकना होगा. अगर ऐसा नहीं होता तो उस पर बैन लगा जाएगा.

इससे पहले टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट कंपनी की ओर से अमेरिकी कारोबार को खरीदने की कोशिश को सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिया. इसके बाद यह ब्लैंक हो गया था. हालांकि कुछ देर बाद एक शॉर्ट मैसेज के साथ यह फिर से दिखने लगा था. इसमें ट्रंप को धन्यवाद दिया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट