अंतरराष्ट्रीय

चीन के एआई बॉट डीपसीक ने अमेरिकी टेक कंपनियों में मचाई खलबली
28-Jan-2025 8:45 AM
चीन के एआई बॉट डीपसीक ने अमेरिकी टेक कंपनियों में मचाई खलबली

चीन के एआई बॉट डीपसीक की लॉन्चिंग ने अमेरिकी टेक कंपनियों में खलबली मचा दी है.

कम लागत में तैयार इस एआई बॉट की लॉन्चिंग के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में कई बड़ी टेक कंपनियों के शेयरों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

सबसे बड़ा झटका दिग्गज चिप मेकर कंपनी एनविडिया को लगा. कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह से इसे 500 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुक़सान उठाना पड़ा है.

डीपसीक की लॉन्चिंग से सिर्फ़ अमेरिका ही नहीं बल्कि जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान के शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई.

पिछले सप्ताह लॉन्च हुए डीपसीक अब अमेरिका में चैट जीपीटी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला फ्री ऐप बन चुका है. 

डीपसीक अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले में काफी कम लागत में बना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट