अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवासियों को वापस भेजने के मुद्दे पर कोलंबिया के नेताओं को चेतावनी दी है.
कोलंबिया की सरकार ने निर्वासित प्रवासियों से भरे अमेरिकी विमानों को कोलंबिया में उतरने की इजाज़त नहीं दी थी. उनका कहना था कि जिन विमानों से प्रवासियों को लाया गया था, वे सैन्य विमान थे.
कोलंबिया सरकार के इस क़दम के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “हम कोलंबिया को उसकी कानूनी ज़िम्मेदारी को अनदेखा करने की इजाजत नहीं देंगे. कोलंबिया को अमेरिका में जबरन भेजे गए अपराधियों को वापस लेना पड़ेगा."
उन्होंने कहा है, “अमेरिका कोलंबिया के अधिकारियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगा और ‘तत्काल उनका वीज़ा रद्द’ किया जाएगा. यह प्रतिबंध कोलंबिया के साथ-साथ उसके सहयोगियों और समर्थकों पर भी लागू होंगे.
इससे पहले ट्रंप ने कहा था “वह कोलंबिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ भी लगाएंगे और एक सप्ताह में यह टैरिफ़ बढ़कर 50 प्रतिशत हो सकता है”.
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है, “वह भी अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाए जाने के जवाब में अमेरिका पर 25 प्रतिशत टैरिफ़ लगाएंगे.”
इससे पहले रविवार को कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा था, “वह अपने नागरिकों को सिविल विमानों से लाने पर स्वीकार करेंगे. उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. प्रवासियों को 'सम्मान और गरीमा' के साथ वापस भेजा जाना चाहिए.” (bbc.com/hindi)