अंतरराष्ट्रीय

नीदरलैंड्स के म्यूज़ियम से सोने की कलाकृतियां चोरी, विस्फोटक से चोरों ने बनाया था रास्ता
26-Jan-2025 8:19 PM
नीदरलैंड्स के म्यूज़ियम से सोने की कलाकृतियां चोरी, विस्फोटक से चोरों ने बनाया था रास्ता

-इयान एकमेन

नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार को तड़के सुबह हुई. रातभर में चोरों ने चार प्राचीन कलाकृतियों को चुरा लिया, जो सोने से बनी हुई थीं.

चोरों ने एसेन में ड्रेंट्स म्यूज़ियम में घुसने के लिए विस्फोटकों के ज़रिए रास्ता बनाया था. इस संग्रहालय में सोने और चांदी से बने रोमानियाई आभूषणों की एक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही थी.

चोर अपने साथ तीन डैसियन सर्पिल कंगन और कोटोफ़ेनेस्टी का आकर्षक ढंग से सजाया गया एक हेलमेट ले गए, जिसे क़रीब 2500 साल पहले तैयार किया गया था. यह प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र था.

रोमानिया के संस्कृति मंत्रालय ने चोरी हुई वस्तुओं को बरामद करने के लिए हर संभव क़दम उठाने का वादा किया है, जो बुख़ारेस्ट से डच संग्रहालय को उधार दी गई थी.

ड्रेंट्स म्यूज़ियम के निदेशक हैरी टुपन ने कहा कि कर्मचारी इस चोरी से ‘गहरे सदमे’ में थे. उन्होंने कहा कि यह 170 साल के इतिहास में सबसे बड़ी घटना थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट