अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फ़ैसलों पर अमेरिका ने जताई चिंता, क्या है मामला?
24-Dec-2024 8:55 AM
पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फ़ैसलों पर अमेरिका ने जताई चिंता, क्या है मामला?

पाकिस्तान से दो दिन पहले ख़बर आई थी कि यहां की सैन्य अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के 25 समर्थकों को जेल की सज़ा सुनाई है. अब इस मामले में अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.

अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है, "अमेरिका इस बात से काफी चिंतित है कि पाकिस्तानी नागरिकों को वहां की सैन्य अदालत ने 9 मई, 2023 को हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर सज़ा सुनाई है."

बयान में कहा गया है, "इन सैन्य अदालतों में न्यायिक स्वतंत्रता और पारदर्शिता का अभाव है. अमेरिका पाकिस्तानी अधिकारियों से वहां के संविधान के तहत निष्पक्ष सुनवाई और इस प्रक्रिया के दौरान उचित नियमों का पालन करने का आह्वान करता है."

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "अमेरिका सैन्य अदालत में पाकिस्तानी नागरिकों को सज़ा सुनाए जाने से चिंतित है और पाकिस्तानी अधिकारियों से निष्पक्ष सुनवाई करने और उचित प्रक्रिया के अधिकार का सम्मान करने का आह्वान करता है."

क्या सज़ा सुनाई थी

पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने बीते साल सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के मामले में इन लोगों को 2 से 10 साल की सज़ा सुनाई है.

अदालत में भ्रष्टाचार के मामले में पेश किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तब इमरान ख़ान को गिरफ़्तार कर लिया था. जिसके विरोध में देश भर में प्रदर्शन हुए थे.

इमरान ख़ान के हज़ारों समर्थकों ने सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट