अंतरराष्ट्रीय

रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोवने उन ख़बरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की ब्रिटिश मूल की पत्नी उनसे तलाक चाहती हैं.
तुर्की मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया था कि आसमा अल-असद अपनी शादी खत्म करना चाहती थीं और रूस छोड़ना चाहती थीं.
एक समाचार सम्मेलन में इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "नहीं, इनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं हैं."
उन्होंने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें असद के मॉस्को से बाहर जाने पर प्रतिबंध और उनकी संपत्ति जब्त करने की बात कही गई थी.
लेकिन रविवार को तुर्की मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि रूस की राजधानी मॉस्को में असद का परिवार गंभीर प्रतिबंधों के तहत रह रहा है और सीरिया की पूर्व प्रथम महिला ने तलाक के लिए अर्जी दी है और वो लंदन लौटना चाहती हैं.
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नीआसमा अल-असद सीरियाई-ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन ब्रिटेन के विदेश सचिव ने पहले कहा था कि उन्हें ब्रिटेन लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी. (bbc.com/hindi)