अंतरराष्ट्रीय

दोषी करार दिए जाने के बाद ट्रंप ने कहा- फ़ैसले के ख़िलाफ़ करेंगे अपील
01-Jun-2024 10:08 AM
दोषी करार दिए जाने के बाद ट्रंप ने कहा- फ़ैसले के ख़िलाफ़ करेंगे अपील

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हश मनी मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद अपने समर्थकों के संबोधित किया है.

अपने 40 मिनट के भाषण में ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने की तैयारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हम इस स्कैम के ख़िलाफ़ अपील करने जा रहे हैं. हम कई स्तर पर इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे."

उन्होंने जस्टिस जुआन मर्चेन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा, "हमें गवाह पेश नहीं करने दिया गया, हमें बात नहीं करने दिया गया, हमें कुछ भी करने नहीं दिया गया. जज ने हमारे साथ अत्याचार किया."

ट्रंप ने कहा कि इस फैसले से उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और उन्होंने फैसला आने के बाद कैंपेन में लाखों डॉलर फंड जुटाए.

ट्रम्प का कहना है कि उन्होंने "रिकॉर्ड अवधि" में 39 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. आज सुबह ट्रंप कैंपेन ने घोषणा की थी उन्होंने फ़ैसले के 6 घंटे बाद 34.8 मिलियन डॉलर जुटाए हैं.

आज एक ऐतिहासिक फ़ैसले में न्यूयॉर्क की अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी क़रार दिया. पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पूर्व या मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति किसी अपराध में दोषी क़रार दिया गया हो.

वो ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो एक बड़ी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट