अंतरराष्ट्रीय
पूर्व प्रेमिका पर हमले का दोषी पाए जाने के बाद अभिनेता मेजर्स को आगामी फिल्मों से हटाया गया
19-Dec-2023 1:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
न्यूयॉर्क, 19 दिसंबर अभिनेता जोनाथन मेजर्स को अपनी पूर्व प्रेमिका पर हमला करने का दोषी ठहराए जाने के कुछ घंटों बाद फिल्म निर्माण कंपनी 'मार्वल स्टूडियोज और वॉल्ट डिज्नी' ने उन्हें आगामी सभी फिल्मों से हटा दिया है।
मैनहट्टन की एक अदालत ने मेजर्स (34) को पूर्व प्रेमिका ग्रेस जब्बारी के उत्पीड़न और हमले का दोषी पाया। महिला ने कहा कि मेजर्स ने उन पर कार में हमला किया थज्ञ।
"एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया" और "लोकी" जैसी फिल्मों में काम कर चुके मेजर्स के वकीलों ने दावा किया कि हमला जब्बारी ने किया था।
अदालत ने मेजर्स को गंभीर उत्पीड़न एवं अन्य आरोपों से बरी कर दिया।
स्टूडियो के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मार्वल और डिज्नी ने दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद अभिनेता को अपनी सभी आगामी फिल्मों से हटा दिया है। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


