अंतरराष्ट्रीय

फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई के पहले वेस्ट बैंक में इसराइली सेना के साथ लोगों की झड़प
25-Nov-2023 10:51 AM
फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई के पहले वेस्ट बैंक में इसराइली सेना के साथ लोगों की झड़प

-लूसी विलियमसन

वेस्ट बैंक में रामल्लाह के निकट बेतुनिया चेकप्वाइंट के पास सड़क पर इसराइली सेना और फ़लस्तीनियों के बीच झड़प हो गई है.

यह वही जगह है जहां फ़लस्तीन के 39 क़ैदी इसराइल की जेलों से रिहा किए जाने हैं.

फ़लस्तीनियों के समूह को पीछे धकेलने के लिए इसराइल की सेना ने उन पर रबर की गोलियां और आंसू गैस चलाई.

दूसरी ओर फ़लस्तीनियों की तरफ से सेना की ओर पत्थर और आंसू गैस के डिब्बे फेंके गए.

फ़लस्तीन के क़ैदियों के परिजन अपने लोगों को रिसीव करने के लिए वहां पहुंचे हैं. लेकिन वहां तनाव काफ़ी बढ़ा हुआ है.


अन्य पोस्ट