अंतरराष्ट्रीय

हमास की क़ैद से रिहा थाईलैंड के सभी बंधक अस्पताल ले जाए गए
25-Nov-2023 10:50 AM
हमास की क़ैद से रिहा थाईलैंड के सभी बंधक अस्पताल ले जाए गए

हमास की क़ैद से छोड़े जाने के बाद थाईलैंड के सभी 12 बंधकों को स्वास्थ्य जांच के लिए तेल अवीव के एक दक्षिण में एक अस्पताल में ले जाया गया है.

थाईलैंड के मीडिया ने बताया है कि ग़ज़ा और मिस्र की सीमा पर स्थित रफ़ाह क्रॉसिंग से मिस्र पहुंचे इन बंधकों को दक्षिणी तेल अवीव स्थित शामिर मेडिकल सेंटर ले जाया गया.

रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों को यहां मेडिकल केयर की सुविधा दी जाएगी और 48 घंटों तक यहां रखा जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि क़तर और मिस्र की मध्यस्थता में हमास के साथ हुए एक अलग समझौते के बाद थाईलैंड के नागरिकों को रिहा किया गया है.

अधिकारी ने यह भी बताया कि थाईलैंड के सभी 12 बंधक पुरुष हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट