अंतरराष्ट्रीय
इसराइल ने 13 बंधकों के बदले छोड़े 39 फ़लस्तीनी क़ैदी
25-Nov-2023 8:53 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हमास की ओर से इसराइली बंधकों को एक समूह को छोड़े जाने के बाद 39 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर दिया गया है.
बंधकों और क़ैदियों की अदला-बदली के तहत 24 महिलाओं और 15 किशोरों के एक समूह को रिहा किया गया.
उन्हें इसराइल के कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के बेतूनिया चेकपोस्ट के पास छोड़ा गया. क़ैदियों की रिहाई क़तर की मध्यस्थता में हुए एक समझौते के तहत की गई है.
इसमें इसराइल और हमास के बीच संघर्ष में चार दिन का पॉज़ दिया गया है. रिहा किए गए क़ैदियों पर पत्थर फेंकने से लेकर हत्या की कोशिश के आरोप हैं. इनमें से कुछ दोषी ठहराए जा चुके हैं और कुछ पर मुकदमा चल रहा है.
इससे पहले हमास ने 13 इसराइली बंधकों को रिहा कर दिया. इन बंधकों को राहत कार्य में लगी रेड क्रॉस के हवाले कर दिया गया था जिन्हें मिस्र से सटी ग़ज़ा की सीमा की तरफ ले जाया गया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे