अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास की ओर से 13 इसराइली समेत 24 बंधकों को रिहा करने के बाद दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही अमेरिकी बंधकों को भी रिहा कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसराइल और हमास के बीच स्थाई युद्ध विराम की संभावना दिख रही है.
उन्होंने हमास और इसराइल के बीच संघर्ष में चार दिनों के पॉज़ के लिए अमेरिकी कूटनीतिक प्रयासों की भी तारीफ की और उम्मीद जताई कि समझौते की अवधि और बढ़ेगी और आने वाले दिनों में और बंधक रिहा किए जाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति से जब ये पूछा गया कि क्या हमास और इसराइल के बीच संघर्ष में फौरी तौर पर लागू चार दिनों का पॉज आगे चल कर पूरे युद्धविराम में बदल सकता है तो उन्होंने कहा कि इसकी काफी संभावना है.
हालांकि उन्होंने ये अंदाज़ा लगाने से इनकार कर दिया कि हमास और इसराइल के बीच युद्ध कितने दिनों तक चलेगा.
उन्होंने कहा कि हमास को खत्म करने का इसराइल का मकसद पर सवाल नहीं उठाया जा सकता लेकिन ये एक मुश्किल मिशन है.
हमास ने शुक्रवार को 13 इसराइली समेत 24 बंधक छोड़े थे. इसके बाद इसराइल ने 39 फ़लस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. (bbc.com/hindi)