अंतरराष्ट्रीय
मेक्सिको के शहर कुएर्नवाका में गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी सहित नौ लोगों की मौत : अधिकारी
21-Nov-2023 10:33 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेक्सिको सिटी, 21 नवंबर। मेक्सिको के कुएर्नवाका शहर में सोमवार को पुलिस और हथियारबंद लोगों के बीच गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कुएर्नवाका सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी लोगों के एक काफिले द्वारा सड़क पर शराब पी रहे लोगों पर गोलीबारी करने और एक व्यक्ति का अपहरण करने की कोशिश करने के बाद शुरू हुई गोलीबारी में दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
इसमें कहा गया है कि अपराधी राइफल, बैलिस्टिक जैकेट और रेडियो से युक्त थे और शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस से भिड़ गए।
कुएर्नवाका मेक्सिको सिटी से 50 मील दक्षिण में स्थित है और प्रतिस्पर्धी संगठित अपराध समूहों की हिंसा का गढ़ रहा है। एपी साजन संतोष संतोष 2111 0827 मैक्सिकोसिटी (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे