अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने गज़ा में ‘पूरी घेराबंदी’ करते हुए बिजली, पानी, खाने और ईंधन की आपूर्ति रोक दी है.
शनिवार सुबह हमास के हमले शुरू होने के बाद से इसराइल ने गज़ा में खाने और दवा सहित सभी इमरजेंसी चीज़ों की सप्लाई रोकने का फैसला लिया.
अधिकारियों का कहना है कि अगर आपूर्ति की अनुमति नहीं दी गई तो गज़ा पट्टी नए मानवीय संकट के कगार पर पहुंच जाएगा.
बीबीसी की गज़ा से कवरेज में साफ़ नज़र आ रहा है कि पूरे इलाके की सड़कें मलबे में बदल गई हैं.
फ़लस्तीन टावर से लेकर कई अहम रेंज़िडेंशियल बहुमंजिला इमारत पर इसराइल ने हमला किया है.
इन हमलों में गज़ा में करीब 700 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोगों के घायल होने की ख़बर है.
गज़ा पट्टी में 23 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से 80 फ़ीसदी लोग इसराइल के साथ चल रहे दशकों के तनाव के कारण मुख्य रूप से मानवीय सहायता पर निर्भर हैं.
गज़ा पर हमास चरमपंथियों का कब्ज़ा है लेकिन इसका एयर स्पेस और समुद्री तट इसराइल के कब्ज़े में हैं. जो ये तय करता है कि यहां क्या आ सकता है और यहां से कौन सी चीज़ बाहर जा सकती है.
वहीं, जो सीमा मिस्र से लगती है उसे रफ़ाह सीमा कहते हैं, वहां मिस्र के कड़े नियम है कि कौन और क्या चीज़ें उस सीमा से गज़ा में आ सकती हैं. (bbc.com/hindi)