अंतरराष्ट्रीय

हमास ने शनिवार को इसराइल पर बड़ा हमला किया था. इस हमले के बाद हमास और इसराइली सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई जारी है.
बीबीसी संवाददाता जोनाथन बेले ने बताया, "हमने देखा कि हमास के लड़ाकों के शव अभी भी पड़े हुए हैं. वहीं इसराइली पीड़ितों के शव बहुत पहले ही पहचान करने या दफ़नाए जाने के लिए ले जाए जा चुके हैं."
"हमनें देखा कि एक इसराइली ड्राइवर ने अपना ट्रक रोका और हमास के एक लड़ाके के शव पर पत्थर फेंका. सीमा के दोनों तरफ तनाव फैल गया है."
इसराइल के हथियारों से लैस और प्रशिक्षित सैनिक हमला करने वाले चरमपंथियों को मिटाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं हमास सीमा के पार से दिन-रात रॉकेटों से हमले कर रहा है.
इसराइल की हवाई सुरक्षा प्रणाली 'आयरन डोम' लगातार काम कर रही है. इसके बाद भी वह ग़ज़ा से दागे जा रहे हर रॉकेट का पता नहीं लगा पा रही है. इसराइल बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है. उसके लड़ाकू विमान लगातार उड़ान भर रहे हैं और ग़ज़ा में सैकड़ों टार्गेट को निशाना बना रहे हैं.
लेकिन यह साफ़ है कि इसराइल इससे अधिक की योजना बना रहा है. ग़ज़ा सीमा पर टैंक, सैनिकों और बख़्तरबंद वाहनों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. यह ग़ज़ा पर बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी नज़र आ रही है.
अमेरिका और ब्रिटेन के कितने नागरिकों की मौत?
हमास और इसराइल के बीच जारी संघर्ष में अभी तक नौ अमेरिकी और 10 से अधिक ब्रितानी नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है.
अमेरिकी सरकार ने बताया है कि इसराइल में उनके 9 नागरिकों की जान गई है.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "हम हमले में मारे गए पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
"हम स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और अपने इसराइली सहयोगियों के साथ संपर्क में हैं." वहीं बीबीसी को यूके के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 10 से अधिक ब्रिटिश नागरिकों के इसराइल में हुए हमास के हमलों के बाद मारे जाने या लापता होने की आशंका है. (bbc.com/hindi)