अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन, 10 अप्रैल । रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 14 महीनों से जारी युद्ध से जुड़े कुछ गुप्त अमेरिकी दस्तावेज़ इंटरनेट पर लीक हो गए हैं.
इन दस्तावेज़ों में युद्ध से जुड़ी तस्वीरें, नक्शे और चार्ट आदि शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर इन दस्तावेज़ों को वायरल होते देखा जा सकता है.
इनमें से कुछ दस्तावेज़ छह हफ़्ते पुराने भी हैं.
पेंटागन अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि ये दस्तावेज़ असली हैं.
बीबीसी ने इनमें से बीस दस्तावेज़ देखे हैं.
इनमें यूक्रेन को दिए गए हथियारों के साथ-साथ ट्रेनिंग आदि से जुड़ी विस्तृत जानकारियां शामिल हैं.
इसमें ये भी शामिल है कि ब्रिगेड्स कब तक तैयार हो जाएंगी.
इन ब्रिगेड्स में शामिल टैंकों, बख़्तरबंद वाहनों और गोला-बारूद की जानकारी है जो यूक्रेन को उसके पश्चिमी सहयोगियों की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
इसके साथ ही इन दस्तावेज़ों में दोनों पक्षों को हुए जानमाल के नुकसान की जानकारी भी शामिल हैं.
किसने जारी किए और कैसे सामने आए दस्तावेज़
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस ग्रुप बेलिंगकेट से जुड़े एरिक टोलर के मुताबिक़, ये दस्तावेज़ मैसेजिंग प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड और 4chan पर नज़र आए हैं.
टोलर ने बताया है कि अब तक पता नहीं चला है कि इस लीक का असली स्रोत कौन है. लेकिन ये डॉक्यूमेंट मार्च महीने की शुरुआत में गेमिंग प्लेटफॉर्म पर नज़र आए थे.
बीती चार मार्च को कंप्यूटर गेम माइनक्राफ़्ट से जुड़े सर्वर पर कुछ गेमर्स के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर गरमागरम बहस जारी थी, इसी बीच एक यूज़र ने युद्ध से जुड़े दस दस्तावेज़ साझा कर लिए.
ये काफ़ी दुर्लभ है लेकिन इससे पहले भी इस तरह दस्तावेज़ लीक होने की घटनाएं सामने आई हैं.
साल 2019 में ब्रितानी आम चुनाव से पहले अमेरिका-ब्रिटेन के बीच व्यापारिक रिश्तों से जुड़े दस्तावेज़ रेडिट, 4चान समेत अन्य वेबसाइट्स पर नज़र आए थे. (bbc.com/hindi)