अंतरराष्ट्रीय
एलन मस्क के पिता बने अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चों के पिता, हुआ बड़ा खुलासा
15-Jul-2022 1:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सैन फ्रांसिस्को, 15 जुलाई | टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने दावा किया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ संबंध है, जिसने तीन साल पहले उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि यह बच्चा अनियोजित था। द सन को दिए एक इंटरव्यू में 76 वर्षीय एरोल ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले 35 वर्षीय बेजुइडेनहाउट के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत किया था।
2017 में एरोल ने अपने बच्चे इलियट रश का स्वागत किया था, जिसकी उम्र अब 5 साल है। वही, एलोर और बेजुइडेनहाउट की उम्र के बीच 41 साल का अंतर है।
एरोल और बेजुइडेनहौट की मां हीड दोनों 18 साल तक साथ रहे थे।
एरोल ने कहा, पृथ्वी पर हम केवल एक चीज के लिए है और वह है प्रजनन करना। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


