अंतरराष्ट्रीय
रूस के हमलों से दमघोंटू हुई कीएव की हवा, नागरिकों को ख़िड़कियां बंद रखने की सलाह
27-Feb-2022 9:56 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच बीबीसी ने ये जानकारी दी थी कि राजधानी कीएव के बाहरी इलाक़े वासिल्किव में एक तेल डिपो को नुक़सान पहुंचा है.
अब कीएव के प्रशासन ने चेतावनी दी है कि डिपो में आग लग गई है और यहां से ज़हरीला धुआं निकल रहा है, इसलिए सभी लोग अपने घरों की ख़िड़कियां बंद कर लें.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए हैं जो कथित तौर पर तेल डिपो में लगी आग के हैं. वीडियो में बड़े पैमाने पर हवा में धुएं का ग़ुबार उठता दिखाई दे रहा है.
इससे पहले यूनाइटेड नेशंस के ह्यूमन राइट्स हाई कमिश्नर की ओर से बताया गया था कि अभी तक हमले में यूक्रेन के 240 लोग हताहत हुए हैं. इनमें से कम से कम 64 लोगों की जान गई है. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे