अंतरराष्ट्रीय

सोमालिया में आत्मघाती हमला, 6 की मौत
11-Feb-2022 12:29 PM
सोमालिया में आत्मघाती हमला, 6 की मौत

मोगादिशु, 11 फरवरी| सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एल गाब जंक्शन पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमाली पुलिस के प्रवक्ता अब्दीफतह अदन हसन, जिन्होंने गुरुवार सुबह 10:30 बजे घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी कमर में विस्फोटक जैकेट पहनकर खुद को उड़ा लिया, जिससे कई लोग हताहत हुए।

अमीन एम्बुलेंस निदेशक अब्दिकादिर अब्दिर्रहमान ने सिन्हुआ को बताया कि उन्होंने कई घायल लोगों को अस्पतालों में पहुंचाया है।

अब्दिर्रहमान ने कहा, "हमारी टीम ने विस्फोट स्थल से 13 घायल लोगों और 6 शव भी देखे हैं।"

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट बहुत बड़ा था और इससे निवासियों में दहशत फैल गई।

आतंकवादी समूह अल-शबाब ने अशांत शहर में गुरुवार को हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके लड़ाकों ने निचले सदन के आगामी सांसदों का चयन करने वाले प्रतिनिधियों को निशाना बनाया। (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट