सामान्य ज्ञान
रूस में आज ही के दिन पहली बार स्वतंत्र चुनाव हुए
27-Mar-2021 12:25 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
27 मार्च, सन 1989 में रूस में पहली बार स्वतंत्र चुनाव हुए थे। सोवियत काल में हुए इस चुनाव के शुरुआती नतीजों से ही अंदाजा लगने लगा था कि लाखों मतदाताओं ने कम्युनिस्ट उम्मीदवारों को नकार दिया था। चुनाव के अंतिम नतीजे भी अपेक्षा के अनुरूप ही रहे। कम्युनिस्ट पार्टी के बहुत से वरिष्ठ नेताओं को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। सोवियत संघ में इन संसदीय चुनावों में पहली बार नागरिकों को यह विकल्प मिला था कि वे कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के अलावा भी किसी को वोट दे सकें। यह चुनाव इस मायने में भी ऐतिहासिक माने जाते हैं कि यह पहला मौका था जब सोवियत संघ का विरोध करने वालों को भी जनता के सामने आने का मौका मिला। भारी मतों के साथ बोरिस येल्तसिन ने नई सरकार बनाई। सन 1991 तक सोवियत संघ अस्तित्व में रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


