सामान्य ज्ञान
प्लास्टिक फोटो पहचान पत्र जारी करने वाले पहले राज्य
16-Mar-2021 11:41 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नागालैंड और असम लोकसभा चुनावों के लिए प्लास्टिक फोटो पहचान पत्र जारी करने वाले पहले दो राज्य बन गए हैं। इसकी घोषणा 12 मार्च 2014 को की गई।
नागालैंड और असम के मतदाता इस प्लास्टिक फोटो पहचान पत्र का इस्तेमाल पहली बार आगामी लोकसभा चुनावों में करेंगें। निर्वाचन आयोग ने प्लास्टिक फोटो पहचान पत्र देने का फैसला दोहराव और जालसाजी से बचने के लिए की है।
यह कार्ड केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस बात की भी घोषणा की गई कि खर्च के मामले में नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु देश के सबसे संवेदनशील राज्य हैं। इस लिए चुनावी खर्च की निगरानी के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


