सामान्य ज्ञान

फॉलोऑन
10-Mar-2021 12:13 PM
फॉलोऑन

फॉलोआन शब्द का प्रयोग क्रिकेट  खेल में किया जाता है खासकर टेस्ट मैच में जब बल्लेबाजी करने वाली टीम, प्रतिद्वन्द्वी टीम को आउट करने के बाद 200 से ज्यादा रन बना ले , तो वह फॉलो आन करा सकती है। यानी प्रतिद्वन्द्वी टीम को सीधे दूसरी  पारी खेलने को कह सकती है। 
इससे वह टीम भारी दबाव में आ जाती है और अगर किसी वजह से वह पर्याप्त रन न बना पाए तो एक पारी से हार जाती है।  लेकिन फॉलो ऑन कराने का फैसला सोच समझ कर किया जाता है, क्योंकि एक पारी में गेंदबाजी करने के बाद देखना पड़ता है कि टीम कितनी थकी हुई है और क्या वह प्रतिद्वन्द्वी टीम को आउट करने के लिए तैयार है। 
 


अन्य पोस्ट