सामान्य ज्ञान
क्या है रिजर्व बैंक की नई क्रेडिट पॉलिसी
07-Feb-2021 12:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 2 फरवरी 2016 को अपने नई क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा की। नए क्रेडिट पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पूर्व की 6.75 फीसदी पर ही बरकरार रहेगी। रिजर्व रेपो दर भी बिना किसी बदलाव के 5.75 प्रतिशत पर बनी रहेगी।
आरबीआई ने अपने नए क्रेडिट पॉलिसी में वर्ष 2017 तक महंगाई दर 5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह चार प्रतिशत पर कायम है। रेपो दर वह दर होती है, जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्प अवधि के लिए ऋण देता है, जबकि रिजर्व रेपो वह दर होती है, जो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को लघु अवधि के लिए जमा राशि पर ब्याज के रूप में देता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


