सामान्य ज्ञान
सकेसर
02-Feb-2021 12:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सकेसर , पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मध्य भाग में सून वादी के छोर पर स्थित एक 1 हजार 522 मीटर ऊंचा पहाड़ है। यह नमक कोह पर्वतमाला का सबसे ऊंचा पहाड़ भी है। क्योंकि यह आसपास के सभी इलाक़ों से ऊंचा है इसलिए यहां पाकिस्तान टेलिविजऩ ने एक प्रसारण स्तंभ लगाया हुआ है और 1950 के दशक में पाकिस्तानी वायु सेना ने भी आते-जाते विमानों पर निगरानी रखने के लिए यहां एक रेडार लगाया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


