सामान्य ज्ञान

राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड
01-Feb-2021 12:26 PM
राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड

राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड, ( एन ए डब्ल्यू ए डी सी ओ)  दिल्ली स्थित केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।  यह अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहा है।   एनएडब्ल्यू एडीसीओ) की स्थापना 500 करोड़ रुपये की अधिकृत शेयर पूंजी के साथ की गई.
वक्फ कॉर्पोरेशन, वक्फ़ सम्पतियों के समुदायिक विकास हेतु काम करने वाली एक महत्वपूर्ण संस्था है। इसके साथ ही यह केंद्र शासित वक्फ बोर्डों और मुतावलिस के साथ मिलकर वक्फ संपत्तियों के सामुदायिक विकास के लिए वित्तीय संसाधन भी जुटाएगा। इस निगम की स्थापना सच्चर समिति की सिफारिशों के आधार पर की गई है। भारत में फिलहाल 4.9 लाख पंजीकृत वक्फ संपत्तियां हैं और इससे सालाना 163 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। सच्चर समिति की सिफारिशों में कहा गया है कि अगर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही तरीके से विकास किया जाए तो इससे सालाना 12 हजार  करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है।
भारत सरकार ने देश में मुस्लिम समुदायों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उच्च स्तरीय न्यायमूर्ति सच्चर समिति का गठन किया था। समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजिन्दर सच्चर हैं।  
 


अन्य पोस्ट