सामान्य ज्ञान
जुगनू
04-Jan-2021 2:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जुगनू या खद्योत (Firefly) कीटों का एक परिवार है। इनके पंख होते हैं। ये जीवदीप्ति उत्पन्न करके अपने संगी को आकृष्ट करते हैं या दूसरे जानवरों का शिकार करने के लिये इसका उपयोग करते हैं। इनके द्वारा उत्पन्न प्रकाश पीला, हरा, लाल आदि हो सकता है। यह प्रकाश रासायनिक-क्रिया द्वारा उत्पन्न किया जाता है। इसमें अवरक्त (द्बठ्ठद्घह्म्ड्डह्म्द्गस्र) और पराबैंगनी (ultraviolet) आवृत्तियां नहीं होतीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


