सामान्य ज्ञान

2016 में खेल की दुनिया से रिटायर होने वाले खिलाड़ी
31-Dec-2020 12:59 PM
2016 में खेल की दुनिया से रिटायर होने वाले खिलाड़ी

खेल के नजरिए से साल 2016 बेहद खास रहा। इस साल सामान्य स्पोर्ट्स टूर्नमेंट के साथ-साथ वर्ल्ड टी20 और रियो ओलिंपिक जैसे खास टूर्नमेंट भी 2016 का खास हिस्सा रहे। इस साल कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दी। ऐसे में साल 2016 को उनके लिए भी खूब याद किया जाएगा।
अभिनव बिंद्रा, (शूटिंग) भारत- भारत के लिए पहला व्यक्तिगत ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने इस साल रियो ओलिंपिक के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड अपने नाम करने वाले बिंद्रा रियो में अपने दूसरे ओलिंपिक पदक जीतने से मामूली अंतर से रह गए। बिंद्रा के दूसरे ओलिंपिक पदक में महज 0.1 अंक से दूरी रह गई।  
ब्रेंडन मैकुलम, (क्रिकेट) न्यूजीलैंड- इस साल फरवरी में न्यू जीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी पीठ की पुरानी चोट से परेशान होने के कारण रिटायरमेंट ले लिया। कीवी टीम के लिए 101 टेस्ट खेलने वाले मैकुलम ने 38.68 के औसत से 6,453 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 31 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 2013 में न्यूजीलैंड का कप्तान चुने जाने के बाद उनके प्रदर्शन में शानदार निखार आया।
शेन वॉटसन, (क्रिकेट) ऑस्ट्रेलिया-शेन वॉटसन ने वल्र्ड 20- 20 टूर्नमेंट के बाद अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर से रिटायरमेंट ले ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 साल क्रिकेट खेलने वाले वॉटसन ने 20 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया था। वह 2005 से पहले ऑस्ट्रेलिया की उस टीम का हिस्सा रहे, जिस दौर में ऑस्ट्रेलिया की वल्र्ड क्रिकेट में तूती बोलती थी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के एशेज सीरीज हारने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पिछले साल सितंबर में ही वॉटसन ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच खेला था
तिलकरत्ने दिलशान, (क्रिकेट) श्री लंका- वनडे क्रिकेट में श्री लंका के दिग्गज बैट्समैन दिलशान ने इस साल अगस्त में सीमित ओवर क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 39 वर्षीय दिलशान एकदिवसीय क्रिकेट में श्री लंका के लिए लगातार शानदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी रहे। वह 10 हजार रन बनाने वाले श्री लंका के चौथे और दुनिया के 11 वें बल्लेबाज बने।
शिवनरायन चंद्रपॉल, (क्रिकेट) वेस्ट इंडीज- वेस्ट इंडीज के सीनियर खिलाड़ी चंद्रपाल ने इसी साल अपने क्रिकेट करिअर को खत्म किया। 22 साल के अपने टेस्ट करिअर में चंद्रपॉल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के सातवें खिलाड़ी हैं। 41 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कुल 11,867 रन बनाए, वह अपने ही देश के दिग्गज बैट्समैन ब्रायन लारा से सिर्फ 86 रन पीछे थे। अगर चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में 86 रन और जोडक़र संन्यास की घोषणा करते तो वह वेस्ट इंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होते। साल 2008 में विजडन मैग्जीन ने चंद्रपॉल को क्रिकेटर ऑफ द इयर में 5वें नंबर पर चुना था।
शैरलोटे एडवर्ड्स, (क्रिकेट) इंग्लैंड-इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन, जिन्होंने मई में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 36 साल की एडवर्ड ने इंग्लैंड के लिए 20 साल तक क्रिकेट खेली और उन्होंने एशेज, वर्ल्ड कप और आईसीसी वर्ल्ड ञ्ज20 में शानदार प्रदर्शन किया। एडवर्ड को 2014 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द इयर और विज्डम क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना गया।
माइकल फेल्प्स, स्वीमिंग (अमेरिका)- अमेरिका के इस दिग्गज तैराक ने रियो ओलंपिक के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी। रियो में उन्होंने अपना 5वां ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह उनका कुल 23वां पदक था। हालांकि इससे पहले फेल्प्स ने 2012 लंदन ओलंपिक के बाद भी संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन दो साल पहले वह संन्यास तोडक़र एक बार फिर पूल में कूद पड़े। फेल्प्स 8 बार वल्र्ड स्वीमर ऑफ द इयर का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। 100 और 200 मीटर बटरफ्लाई में वल्र्ड रेकॉर्ड उनके ही नाम है।
एना इवानोविक, (टेनिस) सर्बिया- सर्बिया की इस टेनिस स्टार ने 29 वर्ष की उम्र में नवंबर में टेनिस को अलविदा कह दिया। एना ने माना कि उन्हें लगता है कि वह अब उतनी फिट नहीं हैं, जितना इस खेल में शीर्ष पर रहने के लिए होना चाहिए। 2008 में इवानोविक फ्रेंच ओपन जीतकर ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सर्बिया की पहली खिलाड़ी बनी थीं।
जैमी ड्वेयर, (हॉकी) ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के स्टार हॉकी खिलाड़ी जैमी ने अगस्त में रियो ओलिंपिंक के दौरान नीदरलैंड से मैच हारने के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी। जैमी 2011, 2010, 2009, 2007 और 2004 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाडिय़ों में रहे। इसके अलावा 2004 ओलिंपिक और 2010 और 2014 के वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। 2001 में डेब्यू करने वाले जैमी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 365 मैच खेले और 242 गोल किए।
 


अन्य पोस्ट