सामान्य ज्ञान
कृष्णपत्तनम
29-Nov-2020 12:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कृष्णपत्तनम, देश के पूर्वी समुद्री तट के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक बंदरगाह है, जहां से अक्टूबर 2014 में से भारतीय उपमहाद्वीप और म्यांमार के बीच सीधी कंटेनर जहाजरानी सेवा शुरू की गई है। यांगून के लिए शिपिंग कॉर्पोरेशन की यह सेवा एस.सी.आई. कमल (कंटेनर्स) चेन्नई, कृष्णपत्तनम, यांगून और कोलंबो बंदरगाहों को जोड़ेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


