सामान्य ज्ञान

दुनिया की टॉप महिला प्रबंधक
18-Nov-2020 9:20 PM
दुनिया की टॉप महिला प्रबंधक

अमेरिकी पत्रिका फॉर्चून हर साल दुनिया की टॉप मैनेजरों की सूची जारी करती है। इसमें एशिया प्रशांत की टॉप मैनेजर भी होती हैं और इंटरनेशनल भी। इनमें शामिल हैं-  
चंदा कोचर- चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं।  इन्हें एशिया प्रशांत की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला बताया गया है।  पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की सीईओ गेल केली हैं। 
 अरुंधती भट्टाचार्य- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में तीन साल के लिए चेयरमैन के पद पर बैठने वाली अरुंधती भट्टाचार्य पहली महिला हैं।  भारत में एसबीआई की 16 हजार  शाखाओं में कुल दो लाख अठारह हजार कर्मचारी काम करते हैं। 
 वर्जीनिया जिनी रोमेटी- दुनिया में पहले नंबर की मैनेजर आईटी कंपनी आईबीएम की चेयरमैन और सीईओ रोमेटी हैं।  वह दो साल से नंबर वन पर बनी हुई हैं।  
 मैरी बारा- कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की सीईओ इस उद्योग में पहली महिला कार्यकारी अधिकारी बनी।  फॉर्चून की विश्व रैकिंग में वह दूसरे नंबर पर हैं। 
 इंदिरा नूयी-विश्व रैंकिंग में पेप्सी कंपनी की इंदिरा नूयी तीसरी रैंक पर हैं।  2013 के दौरान अमेरिका के नए 50 सर्वश्रेष्ठ खाद्य पदार्थों और पेय में पेप्सी कंपनी के नौ उत्पाद शामिल थे। 
 मैरिलीन ह्यूसन- हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन की अध्यक्ष, चेयरमैन और कार्यकारी अधिकारी भी एक महिला ही हैं, ह्यूसन की दुनिया में रैंकिंग चौथी है । वे  रक्षा क्षेत्र की कंपनियों में पहली महिला प्रमुख भी हैं। 
 शैरिल सैंडबर्ग- पांचवें से 10वीं रैंक पर पहुंची शैरिल सैंडबर्ग मशहूर सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं।  पिछले साल उनकी बेस्टसेलर किताब  लीन इन  ने उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर में लैंगिंक समानता का चेहरा बना दिया।


अन्य पोस्ट