सामान्य ज्ञान
वल्र्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग
05-Nov-2020 11:10 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
13 साल पहले 11 सितंबर को न्यूयॉर्क में हुए हमले का निशाना बनी वल्र्ड ट्रेड सेंटर बिल्डिंग को फिर से काम काज के लिए खोल दिया गया है। इस 104 मंजि़ला इमारत को व्यापार जगत के लिए खोल दिया गया है। इस गगनचुंबी इमारत को फिर से बनाने में 8 साल लगे और अब ये इमारत अमरीका की सबसे ऊंची इमारत है। वल्र्ड ट्रेड सेंटर न्यूयॉर्क के मैनहैटन में बने दो टावर रूपी इमारतों का जोड़ा था, जिसे आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने 11 सितंबर, 2001 को नष्ट कर दिया था।
अब इस इमारत का 60 प्रतिशत हिस्सा किराए पर दिया गया है और सरकार ने 2 लाख 75 हजार वर्ग फ़ीट लेने का कऱार किया है। 541 मीटर ऊंची आसमान छूती ये इमारत पुरानी इमारत के बीच में बनाई गई है। इस बिल्डिंग में पुरानी इमारत की याद में बनाए स्मारक और संग्रहालय को भी जगह दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


